बॉलीवुड में कोई है जो एथनिक फैशन को सबसे ज्यादा यकीन रखता है तो वो शिल्पा शेट्टी हैं। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया उनके खूबसूरत एथनिक लुक से भरा हुआ है। वो एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल गोल सेट करती हैं
Credit: Facebook
शिल्पा ने साड़ी को खासतौर पर एक नया अंदाज दिया है। एक नजर एक्ट्रेस के खास एथनिक लुक्स पर।
Credit: Zoom
शिल्पा को इंडियन आउटफिट से बहुत लगाव है। वो अपने ट्रेडीशनल वियर में खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और उनका कलेक्शन काफी क्लासी है। आप भी स्टाइलिश एथनिक लुक की तलाश में हैं, तो शिल्पा के वार्डरोब पर नजर जरूर डालें।
Credit: Facebook
बी-टाउन की इस डीवा के कलेक्शन में काफी खूबसूरत कलर हैं। वो ना केवल गाउन, सूट और लहंगे पहनना पसंद करती हैं बल्कि पारंपरिक साड़ियों से भी बखूबी मेकओवर करती हैं।
Credit: Facebook
शिल्पा को अपना लुक क्लासी बनाना बखूबी आता है। पैरिंग से लेकर डिजाइन्स तक उनकी एक अलग चॉइस है। तभी तो बेल्ट वाली साड़ियों से लेकर ब्रोकेड और बंदिनी तक सभी कलेक्शन में शामिल हैं।
Credit: instagram
शिल्पा की एथनिक लुक वालीं तस्वीरें स्टेटमेंट मेकिंग होती हैं। उनकी साड़ियां ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टनिंग होती हैं। तभी तो एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक सभी पर अपनी छोड़ देता है।
Credit: twitter
शिल्पा को स्टाइल इंस्पिरेशन कहना गलत नहीं होगा। तभी तो अभिनेत्री अपनी कंटेम्पररी फैशन चॉइस के साथ सभी को प्रभावित करने में कभी फेल नहीं होती हैं।
Credit: twitter
शिल्पा की सुंदर कलरफुल धोती पैंट स्टाइल की साड़ियां खासी चर्चा में रहीं। जैसे कि इस लुक में उन्होंने साड़ी को एक मैचिंग वन-शोल्डर ब्लाउज और ओवरसाइज एम्बेलिश्ड बेल्ट को खूबसूरती से कैरी किया है।
Credit: twitter
पार्टी में रॉक करने के लिए शिल्पा के इस लुक से प्रेरणा ली जा सकती है। इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। साथ ही चंकी सिल्वर हैवी नेकपीस से लुक को पूरा किया है।
Credit: instagram
वैसे अगर आप साड़ी को ड्रेप करके थक चुकी हैं तो शिल्पा की ये गाउन स्टाइल वाली प्री-स्टिचड साड़ी लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। पार्टियों और इवेंट के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस है।
Credit: instagram
शिल्पा की ये सीक्विन साड़ी भी कमाल की है। साड़ी में ग्रीन टोन के शेड और जिग जैक पैटर्न है। इस स्लीवलेस सेक्विन ब्लाउज के साथ कैरी करना बेहतर और फैशनेबल ऑप्शन है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स