रुपाली गांगुली का ये लुक डे वेडिंग फंक्शंस के लिए परफेक्ट है।
Credit: Instagram
ये अंदाज आपको किसी खास फंक्शन की जान बना सकता है।
Credit: Instagram
घर में स्पेशल दिखना है तो अनुपमा की तरह खिले हुए रंगों में खूबसूरत कॉटन साड़ी पहनें।
Credit: Instagram
ब्राइट कंट्रास्ट रंगों में डिजाइनर बॉर्डर वाली साड़ी आपको वाइब्रेंट लुक देगी।
Credit: Instagram
न्यू ब्राइड हो या क्लोज वेडिंग अटेंड करनी हो, लाल रंग की ये साड़ी परफेक्ट रहेगी।
Credit: Instagram
कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ नेट साड़ी आपको किसी भी अकेजन पर स्पेशल लुक देगा।
Credit: Zoom
रुटीन में स्पेशल दिखना हो तो काव्या के इस लुक से इंस्पिरेशन लें।
Credit: Instagram
अगर हैवी साड़ी में दिक्कत होती हो तो बॉर्डर पर वर्क वाली लाइट वेट साड़ी पहनें।
Credit: Instagram
एलिगेंट लुक के लिए बा की तरह हैवी सिल्क साड़ी चुनें।
Credit: Instagram
कंट्रास्ट बॉर्डर की सिल्क साड़ी हर मौके पर अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
रेगुलर साड़ी को नेक डिजाइंस के साथ स्टाइलिश लुक दें।
Credit: Instagram
किंजल की ये साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है।
Credit: Instagram
शादी के बाद पहले व्रत में इस तरह का लुक बहुत फबेगा।
Credit: Instagram
हल्के फैब्रिक पर लाइट प्रिंट डिजाइन आपको राखी दवे की तरह यूनीक लुक देगा।
Credit: Instagram
राखी दवे का ऐसा पार्टी लुक भी बेहतरीन है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स