प्रणाली राठौड़ इन दिनों टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा गोएनका के रोल में नजर आ रही हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली हर्षद चोपड़ा के अपोजिट लीड रोल में हैं जिसमें उन्हें पसंद किया जा रहा है।
प्रणाली ने साल 2018 में प्यार पहली बार से टेलिविजन डेब्यू किया था।
इसके बाद साल 2020 में प्रणाली टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी भौमिक के रोल में दिखीं।
प्रणाली ने 'ये रिश्ता...' से पहले चार शोज में ही काम किया है।
प्रणाली जात ना पूछो प्रेम की, बैरिस्टर बाबू, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, देवी आदि पराशक्ति में नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा प्रणाली मशहूर शो अनुपमा में भी दिखी थीं, हालांकि वो केवल गेस्ट अपीयरेंस थी।
प्रणाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं।
फैंस को प्रणाली राठौड़ की फोटो- वीडियो काफी पसंद आती हैं।
इंस्टाग्राम पर प्रणाली के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स