महिमा ने ब्राइट यलो कलर का जरी वर्क वाला फ्लोरल लहंगा पहना और मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला छोड़ा।
Credit: Instagram
महिमा ने मस्टर्ड कलर के लहंगे के साथ ऑरेन्ज कलर की कोटी पहनी औप सॉफ्ट कर्ल बालों को मिडल पार्टिंग कर खुला रखा।
Credit: Instagram
महिमा मकवाना ने पिंक कलर की शिमरी साड़ी को प्लेन मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना और सॉफ्ट कर्ल कर बालों को खुला छोड़ा।
Credit: Instagram
महिमा मकवाना ने ऑरेन्ज कलर के प्लेन हाफ स्लीव्स सूट को फ्लोरल दुपट्टे के साथ कैरी किया।
Credit: Instagram
हिमांशी ने रेड कलर का लहंगा पहना जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Credit: Zoom
महिमा ने व्हाइट खूबसूरत लहंगे को गोल्डन ब्लाउज और नेट दुपट्टे के साथ कैरी किया। उनका यह स्टाइल काफी खूबसूरत है।
Credit: Instagram
महिमा ने ब्लू कलर का सूट पहना और इसके साथ सिंपल लुक रखते हुए साइड ब्रेड बनाई। उन्होंने मेटल ईयररिंग्स पहन अपना ये लुक कंप्लीट किया।
Credit: Instagram
महिमा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना और इसके साथ चोकर नेकपीस और मांग टीका लगाया, जिसमें वो काफी खूबसूरत लगीं।
Credit: Instagram
महिमा ने व्हाइट कलर की शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती पहनी, जिसमें वो खूबसूरत लग रही हैं।
Credit: Instagram
महिमा मकवाना ने पिंक कलर के लहंगे के साथ ग्रीन कलर की चूड़ियां पहनीं और बालों को सॉफ्ट कर्ल कर खुला छोड़ा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स