श्रद्धा ने ये लुक अपने कजिन की सगाई में कैरी किया था। ब्राइट कलर की साड़ी के साथ आप इसे फॉलो कर सकती हैं।
सोनम का ये ट्रेडिशनल लुक आपको भी किसी फंक्शन की क्वीन बना सकता है।
परफेक्ट इंडियन लुक के लिए सारा का ये स्टाइल फॉलो करें।
आलिया ने एक स्टाइल एक हाई प्रोफाइल वेडिंग पर कैरी किया था।
गर्लिश लुक के लिए जान्हवी की तरह छोटे साइज का मांग टीका कैरी करें।
जैकलीन का ये बड़ा सा मांग टीका और ब्रेसलेट वाला लुक आपको एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट देगा।
ब्राइट कलर की ड्रेस को अनन्या की तरह बस मांग टीका से सजाएं।
मौनी की तरह माथे पर आता मांग टीका आपको अलग लुक देगा।
डार्क कलर के लहंगे के साथ मांग टीका कैरी करने के लिए हिना खान का ये स्टाइल देख सकती हैं।
चोकर के साथ मांग टीका खूबसूरत लुक देता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स