Jul 30, 2020
पार्टी की स्टार बनना चाहती हैं तो कृति की तरह ये शॉर्ट सीक्विन डीप नेक ड्रेस ट्राई करें। आपकी सादगी में ये एलिगेंस और ग्लैमर दोनों जोड़ेगी।
Credit: Instagram
ट्रडिशनल लहंगे के साथ दुपट्टा नहीं लॉन्ग जैकेट कैरी करें। आपको इंडियन और वेस्टर्न अपील एक साथ मिलेगी। लहंगा सीक्विन ही हो तो लुक की दमक दोगुनी हो जाएगी।
Credit: Instagram
सिंपल और स्टाइलिश दिखने के लिए कृति सेनन की तरह ट्यूल रफल स्लीव्स वाली ड्रेस पहनें और इसके बाद हाफ बालों को टाई करें।
Credit: Instagram
कृति सेनन ने शिमर मिनी ब्लेजर ड्रेस पहनी और इसके साथ पिंक वेस्ट बेल्ट पहनी। इसके साथ उन्होंने शूज पहनते हुए अपने लुक को कूल बनाया। आप भी ये लुक ट्राई करें।
Credit: Instagram
नियॉन ड्रेस को और स्टाइलिश लुक देने के लिए कृति सेनन का स्टाइल ट्राई करें। इसके साथ डेनिम जैकेट पहनकर और खूबसूरत दिख सकती हैं।
Credit: Instagram
ऑफिस में स्टाइलिश के साथ प्रोफेशनल भी दिखना चाहती हैं तो कृति की तरह मिनी ड्रेस के साथ ब्लेजर पहनें। इसमें कृति ने स्कर्ट के साथ ब्लैक पलंगिंग नेकलाइन ब्रालेट पहनी है जिसे आप पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
वाइट को स्टाइलिश टच देने के लिए कृति सेनन का ये अंदाज फॉलो करें। इसके साथ मेकअप हल्का रखें।
Credit: Zoom
अपनी पोल्का डॉट ड्रेस में अगर और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसके साथ रेड लिपस्टिक और स्मोकी आईज मेकअप ट्राई करें। इसमें आप ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।
Credit: Instagram
अगर आप वन शोल्डर मिनी ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ बेल्ट पहन सकती हैं। इसके साथ हील्स आपको ग्लैमर लुक देंगी।
Credit: Instagram
अगर आप साड़ी में भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ शोल्डरलेस ब्लाउज कैरी करें। कृति सेनन का ये स्टाइल आप जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
अगर आप किसी पार्टी में सूट कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ डार्क शेड लिपस्टिक और हैवी ईयररिंग्स का इस्तेमाल करें और मेकअप हल्का रखें।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!