डेनिम शर्ट और जींस - इस अंदाज में कियारा एकदम कॉलेज गर्ल लग रही हैं। यंग और कैजुअल लुक के लिए आप भी ये कॉम्बो ट्राई करें।
Credit: Twitter
येलो कलर पसंद है तो कियारा की तरह इसे वेस्टर्न स्टाइल में भी कैरी करें। इसके साथ बहुत एक्सेसरीज अच्छी नहीं लगेंगी।
Credit: Twitter
अगर आपको नॉट वाले टॉप पसंद हैं तो कियारा का ये स्टाइल आपकी वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए।
Credit: Instagram
डीप नेक वाली ये शिमरिंग फुल स्लीव्स ड्रेस आपको किसी भी पार्टी की शान बना देगी।
Credit: Instagram
अगर आपको शॉर्ट्स पहनना पसंद है तो कियारा के इस स्टाइल को देखें। फुल स्लीव्स वाला ऐसा टॉप आपको अलग ही लुक देगा।
Credit: Pinterest
कियारा की तरह गोल्डन गर्ल बनना है तो ये स्टाइल अच्छा रहेगा। डीप नेक के साथ नेट की श्रग या जैकेट कैरी करें।
Credit: Instagram
ट्रडिशनल स्टाइल चाहिए तो कियारा का ये अंदाज देखें। और हां, विंटेज टच के साथ में सनग्लासेज जरूर कैरी करें।
Credit: Twitter
कियारा का ये स्टाइल आप आराम से किसी पार्टी या फिर कैजुअल गेट टुगेदर के लिए कैरी कर सकती हैं।
Credit: Instagram
अगर आपको एनिमल प्रिंट्स पसंद हैं तो कियारा की तरह ब्राइट कलर में ये जंप सूट ट्राई करें। वेस्ट बेल्ट इसे एलिगेंट लुक दे रही है।
Credit: Zoom
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स