कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया लाल रंग का लहंगा पहना।
यह मटका सिल्क का लहंगा था जिसमें महीन टीला वर्क और वेलवेट में जरदोरी बॉर्डर है।
विक्की के पंजाबी होने के कारण कैटरीना के दुपट्टे पर गोल्डन इलेक्ट्रोप्लेटेड के डिजाइन बनाए गए थे, जिसे चांदी के वर्क के साथ कस्टम-ट्रिम किया गया।
कटरीना कैफ के कलीरों में हार्ट शेप की लटकन थी और इनमें 6-7 शांति दूत कबूतर लटके थे। इनपर बाइबल का संदेश लिखा था।
कैटरीना ने 22 कैरट वाली हेरिटेज ज्वैलरी पहनी जिसमें बिना कटे हीरों और हाथ से बने मोतियों का भी इस्तेमाल किया गया।
एक्ट्रेस ने अपनी शादी में कुंदन की ज्वैलरी पहनी थी जिसमें उनका डबल मांग पट्टी वाला टिका भी शामिल है।
कैटरीना ने कुंदन का गलाबंद हार और खूबसूरत सिंपल नथ पहनी। कैट ने हाथों में कुंदन के कड़े पहने।
मालूम हो कि कैटरीना कैफ ने 09 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में विक्की कौशल संग शादी की।
कैटरीना और विक्की पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया था।
इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ 58 मिलियन यानी 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स