Sep 8, 2020
काजोल की तरह आप भी ये खूबसूरत लुक पाने के लिए पिंक कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी को कॉन्ट्रास्ट ऑरेन्ज ब्लाउज के साथ पहनें। इसके साथ लाइट मेकअप करते हुए पोनीटेल बनाएं।
Credit: instagram
काजोल का ये लुक काफी खूबसूरत है जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। इस लुक के लिए काजोल की तरह ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स लॉन्ग गाउन पहनें और इसके साथ साइड पार्टिंग कर बालों को खुला रखें। इस लुक के साथ मेकअप हल्का ही करें।
Credit: instagram
काजोल की तरह डार्क ग्रीन कलर का फ्रिल्ड ऑफ शोल्डर गाउन आप भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप करें और बालों का मेसी बन बनाएं।
Credit: instagram
अगर आप फॉर्मल लुक कैरी करना चाहती हैं तो काजोल की तरह पफ्ड स्लीव्स वाला साटिन ब्लू सूट और स्ट्रेट कट पैंट पहन सकती हैं। इसे राउंड नेकलाइन टॉप के साथ पहनें। इस लुक के साथ बालों को साइड पार्टिंग कर खुला रखेँ।
Credit: instagram
काजोल की तरह आप भी अपनी पसंदीदा साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट पहनें और बेल्ट पहनें। इस लुक के साथ बालों को स्ट्रेट कर मिडल पार्टिंग के साथ खुला छोड़ें।
Credit: instagram
सूट हर ओकेशन पर पहने जा सकते हैं। किसी शादी या पार्टी में आप काजोल की तरह पेस्टल पिंक कलर का हेवी वर्क सिल्क सूट पहन सकती हैं। इसके साथ लोअर बन बनाएं और आई मेकअप करें।
Credit: instagram
साड़ी में अगर स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो काजोल का ये स्टाइल जरूर ट्राई करें। बनारसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज के साथ बैक में नॉट स्टाइल रखें। इसके साथ बालों को खुला रखें।
Credit: Instagram
काजोल अक्सर शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आती हैं। इस लुक के लिए काजोल की तरह पिंक और ऑरेन्ज कलर की लॉन्ग स्कर्ट और प्रिंटेड शर्ट पहनें। इसके साथ आधे बालों को बांधकर रखें और हल्का मेकअप करें।
Credit: instagram
काजोल की तरह आप भी मैक्सी गाउन के साथ लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं। यह गाउन काफी खूबसूरत लगते हैं जिसे लॉन्ग जैकेट कई गुणा तक बढ़ा देती है। इस लुक के साथ लाइट मेकअप करें।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!