Mar 5, 2021
जैसमीन ने व्हाइट और पिंक कलर के फुल स्लीव सूट को हैवी दुपट्टे के साथ पहना। इसके साथ उन्होंने गोल्डन झुमकी पहनी और साइड पार्टिंग कर बालों को खुला रखा।
Credit: Instagram
जैसमीन ने हैवी वर्क वाला ग्रीन कलर का शरारा पहना और इसके साथ हैवी ईयररिंग्स पहने। इसके साथ मिडल पार्टिंग कर बालों को बांधकर रखा।
Credit: Instagram
जैसमीन ने पीच कलर के फुल एंब्रॉयड्री वाले लहंगा चोली को जैकेट के साथ कैरी किया। इसके साथ उन्होंने आधे बालों को बांधकर रखा और मैचिंग ज्वैलरी पहनी।
Credit: Instagram
जैसमीन ने पिंक कलर का शरारा पहना जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने स्लिंग बैग कैरी किया और मिडल पार्टिंग कर बालों को बांधकर रखा और मैचिंग ईयररिंग्स पहने।
Credit: Instagram
जैसमीन भसीन इस सादे लिबास में भी खूबसूरत लग रही हैं।
Credit: Zoom
जैसमीन ने दो रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को सिंपल अंदाज में कैरी किया। इसके साथ उन्होंने हल्का मेकअप करते हुए बालों को बांधकर रखा और लाइट ज्वैलरी पहनी।
Credit: Instagram
जैसमीन ने पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे को डीप नेकलािन ब्लाउज के साथ पहना। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी पहनी और बालों को खुला रखा।
Credit: Instagram
जैसमीन ने फ्लोरल प्रिंट वाली गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी को फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ पहना। इस लुक को सिंपल रखते हुए उन्होंने बन बनाया और ब्लैक छोटी बिंदी लगाई। एक्ट्रेस ने इसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहने।
Credit: Instagram
जैसमीन ने पर्पल और गोल्डन एंब्रॉयड्री वाला सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहने और बालों की पोनीटेल बनाई। इसके साथ जैसमीन ने मैचिंग आई मेकअप किया।
Credit: Instagram
जैसमीन भसीन ने फुल एंब्रॉयड्री वाले लहंगे को खूबसूरत लाल रंग के सिल्क दुपट्टे के साथ कैरी किया। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!