जान्हवी कपूर ने व्हाइट कलर की सेमी- शीर साड़ी को हेवी गोल्ड सीक्विन वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना।
जान्हवी कपूर ने गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन कलर की साड़ी को विदाउट स्लीव ग्रीन वेलवेट ब्लाउज के साथ पहना। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत चोकर पहना और लो पोनीटेल बनाई।
जान्हवी ने पीच और पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी को व्हाइट विदाउट स्लीव ब्लाउज के साथ पहना। इसके साथ उन्होंने वेवी बालों को खुला रखा।
जान्हवी इस रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं और उनके फैंस को भी एक्ट्रेस का यह अंदाज पसंद आया।
जान्हवी ने रेड साड़ी के साथ मैचिंग बैकलेस ब्लाउज पहना। उनकी साड़ी पर सीक्विन डिटेलिंग बॉर्डर है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने वेवी बालों को खुला रखा।
जान्हवी ने पिंक साड़ी के साथ वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया। उन्होंने अपने लुक को मांग टीके और चूड़ियों से एक्सेसराइज किया और बालों को खुला रखा।
पर्पल सीक्विन साड़ी में स्वरोस्की क्रिस्टल जड़े है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना और बालों को खुला रखा।
जरी बॉर्डर वाली प्लेन रेड साड़ी के साथ जान्हवी ने मैंचिग स्लीवलेस ब्लाउज, चोकर नेकलेस और स्टेटमेंट रिंग पहनी। बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ मैसी फ्रेंच ब्रेड में बांधा।
इस तस्वीर में जान्हवी एक ब्लू साड़ी में दिख रही हैं। इस प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने अपने लुक को झुमकों से एक्सेसराइज किया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स