जान्हवी कपूर का फैशनसेंस खूब सराहा जाता है। एक नजर जान्हवी के सुपर स्टनिंग एथनिक लुक पर।
Credit: twitter
चाहे शूटिंग की बात तो या नॉर्मल स्पॉटिंग की, जान्हवी कपूर अक्सर एथनिक लुक में दिखती हैं। सलवार सूट से साड़ी तक का उनका हर ट्रेडिशनल पहनावा फैन्स पर अलग छाप छोड़ता है।
Credit: twitter
जान्हवी कपूर का इंडियन लुक काफी नैचुरल होता है। चाहें बात सिंपल कुर्ते की हो या फिर स्टाइलिश साड़ी की, जान्हवी हर आउटफिट को बड़े भी खूबसूरत तरीके से कैरी करती हैं।
Credit: instagram
जान्हवी के पास कई सारे डिजाइनर लंहगों का कलेक्शन है। हमने उन्हें फैमिली और रिलेटिव्स की वेडिंग में कई बार स्टाइलिश लहंगे पहले देखा है। कहना गलत नहीं होगा कि उनके लहंगों की चॉइस काफी यूनिक है।
Credit: Facebook
जान्हवी को लहंगे से जितना प्यार है, उतनी ही लंबी उनकी साड़ी लुक की कतार है। एक्ट्रेस अक्सर सिंपल साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनकर अपने लुक में चार चांद लगाती नजर आती हैं
Credit: instagram
जाहन्वी की क्लासिक यलो सिल्क साड़ी फेस्टिव मूड के मुताबिक एकदम परफेक्ट है। इसकी बॉर्डर पर गोल्डन जरी का वर्क और साथ में हाफ स्लीव्स ब्लाउज एकदम सही मैच है।
Credit: Facebook
एक्ट्रेस इस कस्टमाइज साड़ी में काफी क्लासी दिख रही हैं। दिसंबर 2019 में एक शादी में जान्हवी ने ये ऑल-सेक्विन पर्पल साड़ी और मैचिंग बिकनी ब्लाउज में पहना था।
Credit: Facebook
जान्हवी कपूर इस रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को और भी अपग्रेड करने में ब्लाउज काफी अहम है।
Credit: Zoom
जान्हवी का ये स्लीवलेस गाउन जितना सिंपल है उतना ही खूबसूरत भी है। ट्रांसपेरेंट नेकलाइन और हाफ स्लीव्स वाले इस गाउन पर बना ये ऐन्टीक प्रिंट कमाल का है।
Credit: instagram
जान्हवी की कलर चॉइस काफी क्लासी है। उनका ये सिंगल सिल्वर लहंगा इस बात की सबूत है। इस डिजाइनर लहंगे को जान्हवी ने सिर्फ हैवी ईयररिंग पहनकर पूरी किया है। जो काफी सोबर है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स