Dec 31, 2020
फोटोशूट के लिए सोनाक्षी ने ब्लैक बैकलेस गाउन पहना जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप कर आईलाइनर लगाएं और बालों को खुला रहने दें।
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप भी केप साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लश पिंक कलर की साड़ी के साथ हैवी सिल्वर नेकलेस और ईयररिंग्स पहने व मिडल पार्टिंग कर वेवी बालों को खुला रखा।
Credit: Instagram
डेनिम लुक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। सोनाक्षी सिन्हा की तरह ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट ब्रालेट पहनें और इसके ऊपर ओवर साइज्ड डेनिम जैकेट कैरी करें। मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला छोड़ें।
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा इस व्हाइट शिफॉन गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं और इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं। इसे सिंपल रखते हुए साइड पार्टिंग कर सॉफ्ट कर्ल के साथ बालों को खुला रखें व न्यूड मेकअप कर हाई हील्स पहनें।
Credit: Instagram
फ्रेश कैजुअल लुक के लिए सोनाक्षी की ये डीप वी नेक फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस परफेक्ट है।
Credit: Zoom
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ब्लैक मिनी स्कर्ट को ब्लैक टर्टल नेक फुल स्लीव्स टॉप के साथ पहनें। अपने लुक को बोल्ड रखते हुए इसके साथ हाई हील्स पहनें और बालों को बांधकर रखें।
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप रफल साड़ी पहन सकती हैं। सोनाक्षी ने इस लुक को सिंपल रखते हुए हैवी ईयररिंग्स पहने और मिडल पार्टिंग में बालों को सॉफ्ट कर्ल देते हुए खुला रखा।
Credit: Instagram
सोनाक्षी की तरह आप भी ब्लैक फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं, जो बेहद खूबसूरत लगती है। इसे स्पैगहेटी स्ट्रैप ब्लाउज के साथ पहनें और हैवी ईयररिंग्स के साथ छोटी बिंदी लगाएं। बालों को खुला रख अपना लुक पूरा करें।
Credit: Instagram
सोनाक्षी समेत अब तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस शरारा पहन चुकी हैं जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। सोनाक्षी की तरह इसके साथ शॉर्ट विदाउट स्लीव्स कुर्ती पहनें। इसके साथ नेकलेस पहनकर बालों को खुला छोड़ते हुए अपना लुक पूरा करें।
Credit: Instagram
आप किसी फंक्शन में मिरर वर्क लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ सोनाक्षी की तरह अपने लुक को सिंपल और खूबसूरत रखें। हैवी ईयररिंग्स के साथ हल्का मेकअप करें और बालों को खुला छोड़ दें।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!