गुम है किसी के प्यार में - टीवी शो न सिर्फ टीआरपी में आगे है। बल्कि इसमें किरदारों के लुक्स को भी पसंद किया जा रहा है।
नई दुल्हन के लिए आयशा सिंह यानी सई का ये लुक बेस्ट रहेगा।
फुल स्लीव्ज ब्लाउज के साथ लेस लुक की साड़ी सई की तरह आपका भी मेकओवर कर देगी।
न्यू ब्राइड सई की तरह साड़ी में रुटीन के ब्राइट और ट्रेडिशनल कलर्स यूज कर सकती है।
गुम है किसी के प्यार में - शो में पत्रलेखा का किरदार ऐश्वर्या शर्मा निभा रही हैं। शो में उन्होंने खूबसूरत साड़ियां पहनी हैं।
स्टाइलिश लुक के लिए ऐश्वर्या शर्मा का ये रियल लाइफ स्टाइल ट्राई करें।
पाखी के स्टाइल की तरह वर्क वाली साड़ी के साथ सिक्विन ब्लाउज सुंदर लगेगा।
साड़ी में कुछ कूल कलर्स आपको डिफरेंट लुक देंगे।
देव्यानी देशपांडे यानी मिताली नाग का ये सिंपल स्टाइल सब पर फबेगा।
पार्टी लुक के लिए सोनाली चव्हाण यानी शीतल मौलिक की साड़ी आजमाएं।
वैसे शीतल मौलिक के लुक का यूएसपी उनकी हेयर एक्सेसरीज हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स