अनुपमा शो में रुपाली गांगुली का स्टाइल उनकी रियल लाइफ के करीब है। वह सिंपल एंड एलिगेंट नज़र आती हैं।
साड़ी रूपाली की पहली पसंद है। सीरियल अनुपमा में भी वह साड़ी में ही नजर आती हैं।
रूपाली गांगुली की पहचान है साड़ी। वह अलग अलग तरह से हर स्टाइल की साड़ी कैरी करना जानती हैं।
रूपाली लहंगा काफी कम पहनती हैं लेकिन जब भी पहनती हैं तो तारीफें खूब पाती हैं।
पूजा पाठ से संबंधित खास मौकों पर रूपाली या तो पारंपरिक परिधान पहनती हैं या सूट।
रूपाली के आउटफिट्स में वेस्टर्न और एथनिक का कॉम्बो नजर आता है।
रूपाली को व्हाइट कलर के आउटफिट काफी पसंद हैं। हाल ही में 15 अगस्त को वह इस तरह नजर आई थी।
रूपाली को सादगी बेहद पसंद है और उनके आउटफिट्स में भी सादगी नजर आती है।
आमतौर पर रूपाली सिंपल सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। रूपाली की खासबात ये है कि वह दुपट्टा जरूर कैरी करती हैं।
रूपाली गांगुली सिंपल सूट के साथ ही दुपट्टे वाले अनारकली सूट भी कैरी करती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स