Sep 23, 2020
दीपिका पादुकोण की तरह प्लेन लूज व्हाइट टॉप को फ्लेयर डेनिम के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों को बांधकर रखें और गोल्ड हूप्स के साथ स्टेटमेंट चेन पहनें।
Credit: Instagram
डेनिम फ्रंट स्लिट स्कर्ट आप भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ परिणीति चोपड़ा की तरह आप भी ब्लैक फुल स्लीव्स बॉडीकॉन टॉप पहनें। हल्का मेकअप करते हुए आधे बालों को बांधें।
Credit: Instagram
डेनिम डंगरी भी आप ट्राई कर सकती हैं। अनन्या पांडे की तरह इसके साथ ब्लैक विदाउट स्लीव क्रॉप टॉप पहनें और बालों को वेवी लुक देकर खुला रखें। इसके साथ लाइट मेकअप करें और ब्राइट लिपस्टिक लगाएं।
Credit: Instagram
कियारा आडवाणी की तरह आप भी हॉल्टर नेक डेनिम जंपसूट पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्ड हूप ईयररिंग्स पहनें और बालों की हाई पोनीटेल बांधकर रखें।
Credit: Instagram
डेनिम जिप-अप ड्रेस हमेशा खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं। जान्हवी कपूर की तरह आप भी ये स्टाइल अपना सकती हैं। जान्हवी की तरह आप भी इनके साथ बूट्स या हील्स पहनकर बालों को खुला रखें।
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा की तरह आप थाई-हाई स्लिट डेनिम ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ डार्क लिपस्टिक लगाएं और बालों को बांधकर रखें।
Credit: Instagram
सनी लियोनी की तरह डेनिम में आप भी ये कूल स्टाइल अपना सकती हैं। सनी की तरह डेनिम पैंट्स के साथ व्हाइट टैंक टॉप और डेनिम जैकेट पहनें। इसके साथ स्मोकी आईज, बोल्ड लिप्स और बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला रखें।
Credit: Instagram
डेनिम जैकेट के साथ जींस - ये स्टाइल पुराना है लेकिन अच्छा उतना ही लगता है। बॉबी देओल की तरह आप भी आजमा सकते हैं।
Credit: Zoom
ओवरऑल डेनिम लुक के लिए लड़के टाइगर श्रॉफ के इस लुक को चेक कर सकते हैं। ये कैजुअल और कूल स्टाइल स्टेटमेंट है।
Credit: Zoom
Thanks For Reading!