दीया ने यलो और ग्रीन कलर की हैंड पेंटेड कलमकारी साड़ी पहनी और इसके साथ बालों को वेवी लुक देते हुए खुला रखा।
एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की पोल्का डॉट साड़ी को विदाउट स्लीव्स ब्लू ब्लाउज के साथ कैरी किया और स्ट्रेट बालों को खुला रखा।
दीया ने पर्पल, पिंक और व्हाइट शेड फ्लोरल साड़ी को विदाउट स्वीव्स मैचिंग ब्लाउज पहना। इसके साथ उन्होंने गोल्ड एंब्रॉयड्री वाली बेल्ट पहनी और पोनीटेल बनाई।
दीया मिर्जा ने रेड प्लेन सूट पहना और सॉफ्ट कर्ल कर बालों को खुला रखा। इसके साथ उन्होंने गोल्डन हाई हील्स पहनी।
दीया मिर्जा ने व्हाइट कुर्ता सेट पहना और इसके साथ बालों को खुला रखा। इस लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इस जरी डिटेल वाली यलो लिनन साड़ी में दीया मिर्जा काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रेड बनाई।
दीया मिर्जा ने जरदोजी वर्क वाला आइवरी लहंगा पहना और इसके साथ उन्होंने कुंदन वर्क की गोल्ड ज्वैलरी पहनी।
दीया मिर्जा ने व्हाइट बेस का हेवी एंब्रॉयड्री फ्लोरल लहंगा पहना और इसके साथ ऑरगेन्जा दुपट्टा कैरी किया। इस लुक के साथ उन्होंने चोकर पहना और वेवी लुक के साथ बालों को हाफ टाई किया।
दीया ने गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन ब्लैक साटिन साड़ी को बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना। साड़ी के पल्लू में सिल्वर और गोल्डन बीड्स इसकी खूबसूरती और बढ़ा रहे हैं।
दीया मिर्जा ने फ्लोरल एंब्रॉयड्री वाले लहंगे को कट दाने वाले स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहना। इसके साथ उन्होंने पोटली बैग कैरी किया और स्ट्रेट बालों को खुला रखा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स