बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं। यहां से उनके पहले दिन के लुक की तस्वीरें सामने आईं हैं। एक्ट्रेस ने पहले दिन रेट्रो लुक कैरी किया।
दीपिका ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक कलर की शिमरी स्ट्राइप्ड साड़ी पहनी। साड़ी की स्ट्राइप्स में ब्लॉक प्रिंट है और इसमें हाथ से कढ़ाई की गई है।
इस खूबसूरत साड़ी के साथ दीपिका ने हाई बन बनाया और इन्हें गोल्डन हेडबैंड के साथ एक्सेसराइज किया। इसके साथ उन्होंने सब्यसाची ज्वैलरी की बंगाल रॉयल कलेक्शन से शैंडलियर ईयररिंग्स पहने।
वहीं दीपिका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने ड्रेमेटिक विंग्ड आईलाइनर और मस्कारा लगाया, जो कि उनके लुक को हाईलाइट कर रहा था। इसके साथ उन्होंने न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई।
कान्स की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस ने सब्यसाची की प्रिंटेड मैसूर सिल्क शर्ट और एमराल्ड ग्रीन पैंट्स पहनी और मेसी बन बनाकर इसे हेड स्कार्फ से एक्सेसराइज किया।
इस लुक को कंप्लीट करते हुए दीपिका ने विंग्ड आईलाइनर और मस्कारा लगाया तो वहीं मरून लिप कलर का इस्तेमाल किया।
इसके साथ दीपिका पादुकोण ने महारानी नेकलेस पहना जिसे मल्टीकलर जेमस्टोन और अनकट डायमंड से बनाया गया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने डायमंड ईयररिंग्स पहने।
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए दीपिका पादुकोण ने फेमस फैशन ब्रैंड Louis Vuitton के फाॅल 2021 कलेक्शन का ड्रेस पहना था।
दीपिका का इस हाई नेक ड्रेस में ब्लैक और सिल्वर शेड के स्टड्स लगे थे। इन नी लेंथ ड्रेस के साथ दीपिका ने बीच वेव्स के साथ शॉर्ट बालों को खुला छोड़ा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स