अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को बॉयफ्रेंड विक्की जैन से मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी कर ली।
अंकिता और विक्की की शादी इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित शादियों में से एक है।
अपनी शादी में अंकिता ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया हैवी एम्बेलिश्ड गोल्डन लहंगा चोली पहना।
इस लुक के साथ अंकिता ने बड़ी नथ, हेवी कंगन, नेकलेस और माथा पट्टी और छोटी लाल बिंदी लगाकर अपना वेडिंग लुक पूरा किया।
दूल्हे विक्की ने गोल्डन शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहनी।
अंकिता सोशल मीडिया पर अक्सर विक्की जैन संग तस्वीरें व वीडियो शेयर करती हैं।
दोनों की शादी की रस्में तीन दिन तक चलीं और उनकी हल्दी, मेंहदी व कॉकटेल पार्टी की फोटोज भी सामने आईं।
मेहंदी के लिए इस कपल ने पेस्टल पिंक कलर के कपड़े चुने थे।
दोनों की मेहंदी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं जो फैंस को काफी पसंद आईं।
सगाई में अंकिता ने फ्लोर टचिंग शिमरी सीक्विन एंबेलिश्ड डीप नेक वाला विदाउट स्लीव गाउन पहना।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स