टीवी सीरियल 'ये झुकी झुकी सी नजर' में एक्ट्रेस स्वाति राजपूत दीया माथुर नाम की लड़की का रोल प्ले कर रही हैं।
दीया 32 साल की अविवाहित एक डार्क कॉम्प्लेक्शन वाली लड़की है जिसे हर जगह उसके रंग के चलते अपमानित किया जाता है।
स्वाति जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साल 2011 में टीवी सीरियल तुम देना साथ मेरा से छोटे पर्दे पर एक्टिंग डेब्यू किया था।
साल 2013 में स्वाति दूरदर्शन के मशहूर टीवी सीरियल अमृता में नजर आईं, जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया।
इसके अलावा स्वाति टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर और एजेंट राघव- क्राइम ब्रांच में नजर आईं।
स्वाति देश की राजधानी नई दिल्ली में पली- बढ़ी हैं और बचपन से मॉडलिंग कर रही हैं।
उन्होंने अपने ऐड फिल्म और तेलेगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
स्वाति स्पाइस जेट, ड्यूलक्स पेंट्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर, कोका- कोला, टाइड, डिटॉल, ब्रिटैनिया 50-50 और एसबीआई समेत कई ऐड फिल्म्स कर चुकी हैं।
स्वाति ने साल 2010 में Thakita Thakita से तेलेगु फिल्मों में डेब्यू किया।
साल 2018 में स्वाति ने केके मेनन के साथ फिल्म वोडका डायरीज से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स