May 2, 2022
By: Shivangi Chauhanअंजलि अरोड़ा इन दिनों कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में नजर आ रही हैं। उनके गेम की खूब तारीफ हो रही है और अंजलि को टॉप फाइनलिस्ट में से एक माना जा रहा है।
Credit: instagram
अंजलि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग और इसी का नतीजा है कि वो देखते ही देखते इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं।
Credit: instagram
इन्फ्लुएंसर के साथ-साथ अंजलि एक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। टेम्पररी प्यार और आशिक पुराना जैसे उनके एल्बम हैं।
Credit: instagram
सोशल मीडिया पर जब कच्चा बादाम गाना ट्रेंड में आया था, उसी दौरान इस गाने पर बनाया गया उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। हर तरफ अंजलि को इसके लिए रोस्ट किया गया था।
Credit: instagram
अंजलि के तब हर वीडियो पर मीम्स बने थे। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता था और इसी ट्रोलिंग की वजह से अंजलि रातोंरात सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गईं।
Credit: twitter
अंजलि का जन्म 3 नवंबर 1999 को पंजाब में हुआ था, वह पंजाब के अरोड़ा परिवार से ताल्लुक रखती है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। माता और पिता के अलावा अंजलि का एक भाई भी है।
Credit: twitter
लॉक अप में अंजलि का नाम मुनव्वर फारूकी से जुड़ चुका है। खुद अंजलि ने मुनव्वर के लिए अपनी फीलिंग कुबूल की थीं लेकिन उन्होंने कहा था कि उनकी बाहर भी एक लाइफ है।
Credit: twitter
अंजलि अरोड़ा रिलेशनशिप में हैं। लॉकअप में अंजलि ने खुलासा किया था कि वो अकाश नाम के लड़के को डेट कर रही हैं, जो कि दिल्ली हैं और रिच फैमिली से बिलॉन्ग करता है।
Credit: Facebook
लॉक अप स्टार अंजलि की कुल प्रॉपर्टी लगभग 10 मिलियन है। अंजलि 2-2.5 लाख रुपये के बीच कमाई करती हैं वहीं लॉक अप में आने के बाद उनकी ब्रांन्ड वैल्यू और बढ़ गई है।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स