'अनुपमा' की शुरुआत साल 2020 में हुई थी और तभी से ये शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाए हुए है।
शो में नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं जिसके चलते शो का रोमांच बना हुआ है।
हालांकि दर्शकों का मानना है कि कई वजह से 'अनुपमा' बोरिंग भी होता जा रहा है।
शो में अनुपमा की परेशानियां और दुख खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। वो एक परेशानी को हल करती है तो दूसरी परेशानी उसके सामने आ जाती हैं।
अनुज- अनुपमा दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन दोनों की लव स्टोरी में दर्शकों को अब तक कुछ खास देखने को नहीं मिला है।
अनुपमा अनुज को पसंद करती है लेकिन अपनी जिंदगी के फैसले लेने से पहले वो अनुज की बहन मालविका की जिंदगी को संभालना चाहती है।
शो में अनुज और अनुपमा उम्रदराज हैं लेकिन दोनों के बीच टीनएजर जैसा प्यार और रोमांस दिखाता भी काफी बोरिंग है, जिसे दर्शक पचा नहीं पा रहे।
वनराज ने अनुपमा को छोड़कर काव्या का साथ चुना और अब वो पैसों को लिए काव्या को छोड़ना चाहता है, जो कि समझ से परे है।
वहीं शो में बार- बार अनुपमा का रोना भी फैंस को कई बार बोर करने लगता है।
शो में इस समय अनुपमा के तीनों बच्चे परितोष, समर और पाखी अपनी लाइफ में परेशान हैं, जिनकी परेशानी भी अब अनुपमा ही हल करेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स