टीवी सीरियल अनुपमा में शाह परिवार की बहू किंजल का किरदार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। किंजल का रोल निधि शाह निभा रही हैं। निधि सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं।
किंजल के किरदार में निधि जितनी चार्मिंग लगती हैं रियल लाइफ में भी उतनी ही चार्मिंग हैं। निधि खासकर भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
निधि शाह ने हाल ही में मैरून कलर के लहंगे में फोटोशूट करवाया है। फटोशूट में उनका देसी और ग्लैमरस दोनों अंदाज नजर आ रहा है।
किंंजल के रूप में निधि शाह पॉपुलर हो चुकी हैं। वह शो में बांग्ला अंदाज में नजर आई थीं।
निधि शाह के सोशल मीडिया पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं।
अनुपमा सीरियल में किंजल का किरदार एक अमीर खानदान की लड़की है, जो मिडिल क्लास शाह परिवार के लड़के पारितोष से शादी कर लेती हैं। किंजल अपनी सास अनुपमा के बेहद करीब हैं।
निधि शाह का जन्म 20 अक्टूबर 1998 में मुंबई में हुआ था। निधि के करियर की शुरुआत बॉलीवुड से हुई थी। मात्र 15 वर्ष की उम्र में निधि ने वर्ष 2013 में आई फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' में काम किया था।
निधि एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में भी कैमियो रोल में नजर आई थीं।
2016 में निधि ने टीवी सीरियल 'जाना न दिल से दूर' से डेब्यू किया। उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल 'तू आशिकी' से मिली' थी।
निधि ने 'कवच' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शो भी किए हैं। निधि शाह एक्टर हरीश चंदानी को डेट कर रही हैं। दोनों की मुलाकात एक टीवी सीरियल के सेट पर हुई थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स