सुनील शेट्टी 60 पार के होकर भी कमाल के फिट हैं और उनके स्वैग को फैन्स आज भी पसंद करते हैं।
दिलवाले, मोहरा, अंत, गोपी किशन, कृष्णा, रक्षक, बॉर्डर, भाई, हेराफेरी, धड़कन जैसी फिल्मों के लिए सुनील शेट्टी आज भी याद किए जाते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी के पास कुल 81 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) है और बॉलीवुड के ‘अन्ना’ महीने में 50 लाख रुपए से ज़्यादा आमदनी कमाते हैं।
इस हिसाब से एक अनुमान के अनुसार साल भर में अभिनेता की आमदनी 6 करोड़ रुपए के आस पास हो जाती है।
सुनील शेट्टी को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है और उनके पास Toyota Prado, Land Cruiser, Jeep Wrangler जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।
फिलहाल सुनील शेट्टी फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं और बिजनेस पर ध्यान देते हैं। वह खंडाला वाले घर में परिवार के साथ रहते हैं।
सुनील शेट्टी के पास मुंबई के पॉश इलाके में आलीशान घर के साथ कई रियल एस्टेट संबंधित प्रॉपर्टीज हैं।
सुनील शेट्टी एक प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और इसके साथ उनके दो रेस्टोरेंट मिसचीफ डाइनिंग बार और क्लब एच2ओ भी हैं।
इतना ही नहीं सुनील की रियलिटी एंड डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी भी है। एक रिपोर्ट का तो यहां तक अनुमान है कि उनकी कुल सालाना कमाई 100 करोड़ तक हो सकती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स