शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को आर्यन को गिरफ्तार किया और उनको 7 अक्टूबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।
आर्यन की खबर से पूरे बॉलीवुड में तहलका मच गया है लेकिन आपको बता दें कि आर्यन ड्रग मामले में शामिल होने वाले पहले स्टारकिड नहीं हैं। उनसे पहले भी कई सितारे इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने खुद ये कबूल किया था कि उन्होंने 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। एक्टर ने कहा था कि बाद में रिहैब ने उन्हें इससे बाहर निकलने में मदद की।
संजय दत्त ने खुद कुबूल किया था कि कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। ये बात एक्टर ने कुछ साल पहले सिमी गरेवाल के चैट शो पर कही थी।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग मामले में काफी तूल पकड़ा था। एनसीबी ने तब श्रद्धा कपूर से भी ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ की थी।
सिर्फ श्रद्धा ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सारा अली खान का नाम भी सामने आया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग केस के सिलसिले में सारा से पूछताछ की थी।
बॉलीवुड के यंग चेहरों में सारा एक लोकप्रिय नाम हैं। सोशल मीडिया पर भी वह खासी पॉपुलर हैं।
फिरोज खान के बेटे और एक्टर फरदीन खान ड्रग्स के आदी थे। उनको 5 मई 2001 को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को 9 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे और एक्टर राहुल महाजन का नाम भी इसमें शामिल है। अभिनेता को कोकीन के ओवरडोज के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी का नाम भी एक रेव पार्टी से जुड़ा था। मुंबई में एक चर्चित रेव पार्टी में कई हस्तियां ड्रग्स लेते हुए पकड़ी गई थीं और यहां अंगद के भी मौजूद होने की खबरें थीं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स