अपने सपनों के घर को सजाने के लिए शिल्पा ने दुनियाभर से खूबसूरत चीजें मंगवाई हैं।
शिल्पा शेट्टी का घर बेहद आलीशान है जिसका नाम उन्होंने 'किनारा' रखा है।
डेकोरेशन के लिए उन्होंने एनिमल प्रिंट की चीजों का इस्तेमाल किया है।
शिल्पा के बेडरूम की सीलिंग 14 फुट ऊंची हैं जो रूम को रॉयल लुक देती है।
एक्ट्रेस के घर में पर्सनल बार भी है।
शिल्पा के घर में बेहद खूबसूरत मंदिर है जिसकी वीडियो वो कई बार शेयर कर चुकी हैं।
शिल्पा के घर में बड़ा लिविंग रूम है जहां वो अक्सर योगा करते हुए वीडियो शेयर करती हैं।
बीच साइड बने शिल्पा के बंगले में बड़ा गार्डन एरिया है।
शिल्पा के गार्डन में बड़ी कांच की खिड़कियां हैं जिनके पास बैठकर समंदर को देखा जा सकता है।
शिल्पा के घर में जगह- जगह बड़ी मूर्तियां लगी हुई हैं।
शिल्पा के घर में जिम भी है जहां वो अक्सर वर्कआउट करते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स