कंट्रोवर्जीस से निकलकर संजय दत्त फैमिली लाइफ में सेटल हैं। साथ ही बॉलीवुड के डिमांडिंग एक्टर भी हैं।
Credit: Zoom
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनका रहन सहन काफी स्टाइलिश है।
Credit: Instagram
आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त कितने प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
Credit: Instagram
संजय दत्त का घर किसी महल से कम नहीं है संजय दत्त का आलीशान घर। मुंबई के पाली हिल्स में स्थित इस घर को इटैलियन स्टाइल से सजाया गया है।
Credit: Instagram
संजय दत्त के इस बंगले की कीमत लगभग 7 करोड़ बताई जाती है। इस घर में कई खूबसूरत और महंगी पेंटिंग हैं।
Credit: BCCL
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त लगभग 60 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। ये आंकड़ा उनकी सभी संपत्ति को जोड़ कर बताया गया है।
Credit: Instagram
संजय दत्त की कुल प्रॉपर्टी की भारतीय करेंसी में बात करें तो इनके पास लगभग 137 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी आकर गई है।
Credit: Dabboo-Ratnani
संजय दत्त ने 50 करोड़ रुपये भी इनवेस्ट किए हैं। इसके अलावा वह लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये इनकम टैक्स देते हैं।
Credit: Instagram
संजय दत्त महंगी और रॉयल गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पासफरारी 599, Rolls Royace Ghost, Audi, Bentley, Land Cruiser, Mercedes, Porsche, Ducati कारें हैं।
Credit: Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार संजय एक मूवी के लिए 6-8 करोड़ रुपये वसूलते हैं। जबकि विज्ञापन के लिए भी भारी भरकम फीस लेते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स