एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह 21 फरवरी को एक साल के हो गए।
जेह की बर्थडे पार्टी में उनकी बहन व एक्ट्रेस सारा अली खान भी पहुंची। इब्राहिम भी उनके साथ थे।
इस दौरान सारा व्हाइट कलर की शॉर्ट नेट ड्रेस पहनी थी। इसके साथ उन्होंने रेड और व्हाइट ब्लॉक हील्स पहनी।
बर्थडे पार्टी में सैफ अली खान के चारों बच्चों के बीच प्यार देखने को मिला।
सारा अली खान ने जेह के बर्थडे की तस्वीरें शेयर कीं जिनमें सैफ को अपने चारों बच्चों के साथ देखा जा सकता है।
सारा अपने छोटे भाई को हाथ से खिलाती नजर आ रही हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि सारा किस तरह अपने छोटे भाईयों पर प्यार लुटाती हैं।
वहीं दूसरी फोटोज में तैमूर अली खान अपने बड़े भाई इब्राहिम के कंधे पर बैठे दिख रहे हैं।
जेह के बर्थडे पर उनका ये क्यूट वीडियो सामने आया है, जिसे बुआ सोहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
करीना और सैफ ने खास दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए बर्थडे पार्टी रखी थी।
जेह के बर्थडे पर उनके नाम के बलून लगाए गए, जिनपर लिखा था कि वो एक साल के हो गए हैं।
जेह की बर्थडे पार्टी में उनकी बुआ सोहा अली खान और बहन इनाया नौमी खेमू भी शामिल हुईं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स