Jan 12, 2021
By: Kuldeep Raghavसैफ के करियर की शुरूआत 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ से हुई थी। उनकी अगली फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर भी मिला था।
Credit: Instagram
अगले ही साल रिलीज हुई फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में उनके द्वारा निभायी गई भूमिका सफल रही और फिल्म हिट की श्रेणी में शामिल हो गई।
Credit: Twitter
'ये दिल्लगी' के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादातर वही फिल्में ही सफल हुईं जो कि मल्टीस्टारर थीं।
Credit: Instagram
सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है जिनमें एजेंट विनोद के अलावा टशन, ओमकारा, कुरबान जैसी फिल्में शामिल हैं।
Credit: instagram
साल 2009 में सैफ अली खान इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में नजर आए थे। यह वो दौर था जब उन्हें रोमांटिक फिल्में ऑफर होती थीं।
Credit: Twitter
साल 2012 में सैफ अली खान 'कॉकटेल' और श्रीराम राघवन की एजेंट विनोद में नजर आए थे।
Credit: Twitter
सैफ अली खान ने कई दिग्गज सितारों संग काम किया। सनी देओल, सलमान खान, सुनील शेट्टी, मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार, शाहरुख के साथ उन्होंने स्क्रीन साझा की।
Credit: Twitter
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी में सैफ अली खान ने खलनायक की भूमिका निभाई थी जोकि काफी पसंद की गई थी।
Credit: Instagram
सैफ अली खान इन दिनों फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह लंकेश का किरदार निभाने जा रहे हैं। यह किरदार निगेटिव है।
Credit: Twitter
सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स के दो सीजंस में काम किया। वेब सीरीज तांडव में भी वह लीड रोल में थे।
Credit: Zoom