रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर 24 जून को रिलीज हो रहा है। दर्शक लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म से रणबीर चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक संजू में नजर आए थे।
इस फिल्म में रणबीर कपूर कबीले के रक्षक के तौर पर नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए रणबीर ने तगड़ी फीस ली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने 20 करोड़ रुपये लिए हैं।
खबरों के मुताबिक फिल्म में दरोगा शुद्ध सिंह का रोल प्ले करने वाले संजय दत्त ने फिल्म के लिए 08 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर भी हैं और खबरों की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए 05 करोड़ रुपये फीस ली है।
'शमशेरा' में एक्टर रोनित रॉय भी हैं जिन्होंने 04 करोड़ रुपये फीस चार्ज की।
मालूम हो कि फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में संजय दत्त का खूंखार रूप देखकर उनकी तुलना फिल्म केजीएफ में निभाए गए उनके रोल से हो रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स