करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 7 की शुरुआत हो चुकी है।
शो में पहले दिन आलिया भट्ट और रणवीर सिंह गेस्ट बनकर आए।
शो में आलिया ने अपने बेडरूम से जुड़े खुलासे किए। उन्होंने शादी से पहले के पलों से लेकर सुहागरात तक के बारे में बताया।
शो में करण ने आलिया से पूछा, 'शादी के बारे में एक मिथ्या जिसका सच आपको शादी के बाद पता चला?' आलिया भट्ट तुरंत जवाब देती हैं, 'सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती है। आप थके हुए होते हो।'
शो में आलिया भट्ट ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने और रणबीर ने हाथ मिलाए और कहा, 'बाय बाय, बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड'।
आलिया ने बताया कि शादी के दौरान पंडित द्वारा कही गई हर बात को ध्यान से सुन रहे थे रणबीर।
आलिया ने अपनी वेडिंग रिंग के बारे में बात की और बताया कि इसपर 'मिसेस हिपस्टर' गुदा हुआ है। दरअसल, मेरी रिलेशनशिप की यह फिलॉस्फी है. अब मैं यह नहीं बताऊंगी कि इसका क्या मतलब क्या है, क्योंकि हर लेटर हमारी एक स्पेशल कहानी और किस्से से जुड़ा है।
आलिया ने बताया कि रणबीर के बीच सब कुछ प्लेन की एक खराब सीट की वजह से हुआ था। आलिया ने बताया कि दोनों तेल अवीव जा रहे थे तभी साथ बैठे रणबीर की सीट में परेशानी हो गई और उन्हें दूसरी सीट पर शिफ्ट कर दिया गया था। इससे आलिया चिढ़ गईं। हालांकि बाद में सीट ठीक होने पर रणबीर फिर से आलिया के पास आकर बैठ गए थे। इसके बाद वो दोनों एक दूसरे के लिए महसूस करने लगे।
आलिया ने बताया कि रणबीर हर जगह अंगूठी साथ लेकर घूमते थे और उन्होंने आलिया को सबसे अद्भुत जगह मसाई मारा में प्रपोज किया।
मालूम हो कि 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने शादी कर ली थी। आलिया अब प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी की खबर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स