एक्टर यश इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 के चलते चर्चा में बने हुए हैं। जो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रहा है। एक्टर यश कन्नड़ सिनेमा के एक्टर हैं लेकिन अब पूरे देश में जाने जाते हैं। यश का असली नवीन कुमार गोवड़ा है।
यश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 09 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में राधिका पंडित के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। आखिर कौन हैं यश की वाइफ राधिका और कैसी है दोनों की लव स्टोरी।
यश की तरह राधिका भी एक्ट्रेस हैं और दोनों की मुलाकात साल 2004 में टीवी शो नंदा गोकुला (Nanda Gokula) के सेट पर हुई थी।
इसके बाद यश और राधिका ने Moggina Manasu और Drama में साथ काम किया और यहां से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई।
यश और राधिका कुछ समय तक दोस्त रहे और इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद 12 अगस्त 2016 को दोनों ने गोवा में सगाई कर ली।
यश और राधिका ने इसके बाद 09 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में शादी कर ली।
यश और राधिका के दो बच्चे हैं। 02 दिसंबर 2018 को उनकी बेटी का जन्म हुआ था जबकि 30 अक्टूबर 2019 को उनके बेटे का जन्म हुआ।
राधिका एक्ट्रेस हैं। राधिका टीचर बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें टीवी सीरियल नंदा गोकुला में रोल मिल गया जिसके बाद से वो एंटरटेनमेंट जगत का हिस्सा बन गईं।
टीवी शोज के बाद राधिका ने फिल्मों में भी काम किया। वो फिल्म Moggina Manasu में यश के साथ नजर आईं। राधिका अब तक करीब 20 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
मालूम हो कि राधिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.2 मिलियन यानी 22 लाख फॉलोअर्स हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स