कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 09 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंध गए।
दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में पंजाबी रीति- रिवाज से शादी की।
अपने वेडिंग डे पर कैटरीना ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया मटका सिल्क का लहंगा पहना, जिसमें महीन टीला वर्क और वेलवेट में जरदोरी बॉर्डर है।
दूल्हे विक्की कौशल ने भी सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई आइवरी सिल्क शेरवानी पहनी, जिस पर मरोरी कढ़ाई का काम किया गया।
दोनों की शादी की रस्में तीन दिन तक चलीं जिसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी सेरेमनी हुई।
करण जौहर ने अपने चैट शो विक्की को बताया था कि कैटरीना कैफ उनके साथ काम करना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि पर्दे पर दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी। यह सुनकर विक्की काफी खुश हुए।
इसके बाद दोनों की मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन में हुई जहां विक्की कैटरीना से मजाक करते नजर आए।
अवॉर्ड सेरेमनी में विक्की ने मजाक करते हुए कैटरीना से पूछा, 'आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं?'
इसके बाद दोनों कई बार साथ नजर आए और साथ में वेकेशंस पर भी गए।
इस साल दिवाली के मौके पर कैटरीना और विक्की की रोका सेरेमनी की जानकारी सामने आई थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स