स्टार प्लस के पॉपुलर शो इमली के लीड एक्टर गशमीर महाजनी जल्द ही इस शो को अलविदा कह सकते हैं। गशमीर के जाने से शो की कहानी में भी बड़ा बदलाव आने वाला है।
गशमीर 10 दिन में शो की शूटिंग खत्म कर देंगे। शो में आर्यन नए प्रोजेक्ट देगा, जिसमें उसे पगडंडिया गांव में एक आतंकवादी का इंटरव्यू लेना होगा।
आदित्य ये टास्क अपने हाथ में ले लेगा। वह चाहता है कि इमली उसके साथ इस प्रोजेक्ट में रहे। दोनों पगडंडिया गांव में जाएंगे।
आदित्य का किरदार यहीं पर से शो को अलविदा कह देगा। आदित्य के जाने से इमली की जिंदगी बदलने वाली है।
आदित्य का किरदार कैसे शो को अलविदा कहेगा और इससे क्या ट्विस्ट आएगा इसका खुलासा इमली के अपकमिंग एपिसोड में होगा।
मौजूदा ट्रैक में इमली और आदित्य एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों का तलाक हो चुका है और अब आदित्य ने मालिनी से शादी कर ली है।
शादी के बाद आदित्य को पता चला कि इमली और उसके तलाक की वजह मालिनी थी। मालिनी ने ही इमली के नाम से तलाक के कागज उसे भेजे।
आदित्य जब अपने कमरे में पहुंचेगा तो वो देखेगा कि कमरा सुहागरात के लिए सजा हुआ है। ये देखकर आदित्य आपा खो देगा और सब कुछ तहस नहस करने लगेगा।
मालिनी आकर उसे रोकेगी तो आदित्य उस पर धोखा देने का आरोप लगाएगा और बदतमीजी से बात करेगा। तब मालिनी उससे कहेगी कि आदित्य ने उसे धोखा दिया है नाकि उसने।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स