Jul 17, 2022
By: Shivangi Chauhanटीवी सीरियल इमली आखिरकार पांच साल का लीप लेने जा रहा है। शो में कई बड़े और चौंकाने वाले मोड़ अब हमें देखने को मिलेंगे।
Credit: Instagram
इमली (सुम्बुल तौकीर) ने अब तक कई बाधाओं का सामना कर रहा है। इसी कहानी को और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स ने शो पांच साल तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
Credit: Instagram
लीप के बाद इमली पांच साल की बच्ची की मां की भूमिका निभाएंगी। प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, 'शो में आर्यन और इमली की आगे की यात्रा को छोड़कर बहुत कुछ देखने को नहीं बचा था।'
Credit: Instagram
कहीं ना कहीं लगातार एक जैसे ट्विस्ट आ रहे हैं। इसलिए मेकर्स ने एक लीप की योजना बनाई है। अब कहानी को इमली और उसकी बेटी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
Credit: Instagram
लीप के बाद अब 18 साल की सुंबुल को हम इतनी कम उम्र में एक बेटी की मां का रोल निभाते देखेंगे। शो में इमली 5 साल की बेटी चीनी की मां की भूमिका निभाएंगी।
Credit: twitter
15 नवंबर 2003 को जन्मी सुंबुल तौकीर खान अभी मात्र 18 साल की हैं। इतनी कम उम्र में उन्हें परदे पर एक मां का रोल करते हुए देखना वाकई इंट्रेस्टिंग होने वाला है।
Credit: twitter
जैसा कि हम जानते हैं इमली ने अपना बच्चा खो देगी। ऐसे में अब इमली और आर्यन दोनों अपनी गोद ली हुई बेटी चीनी के माता-पिता बन जाएंगे।
Credit: twitter
सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान का शो 'इमली' बंगाली शो इश्टी कुटूम से इंस्पायर्ड है। अगर टीआरपी की बात करें तो इमली धारावाहिक अनुपमा शो को कड़ी टक्कर देता है।
Credit: facebook
सीरियल के अहम रोल निभाने वाले गश्मीर महाजनी अब इसका हिस्सा नहीं हैं। हालांकि कुछ वक्त पहले ही मयूरी देशमुख की फिर से शो में एंट्री हुई है।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स