मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।
हरनाज मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं।
हरनाज एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद हरनाज ने पंजाबी फिल्मों का रुख किया और वो दो फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं।
साल 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता। इसी साल उन्हें मिस चंडीगढ टाइम्सफ्रेश फेस के खिताब से भी नवाजा गया था।
हरनाज साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनीं और 21 साल बाद देश में क्राउन लेकर आईं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता यह खिताब जीती थीं।
खबरों की मानें तो हरनाज को लगभग 250,000 डॉलर यानी 1,89,15,987 (करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये) का पुरस्कार कैश के रूप में मिलेगा।
हरनाज के जीतने पर लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
मिस यूनिवर्स बनने के लिए हरनाज से युवा महिलाओं से जुड़ा सवाल पूछा गया था, जिसका उन्होंने काफी अच्छा जवाब दिया।
हरनाज संधू वर्तमान में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर भी हरनाज काफी एक्टिव हैं जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इंस्टाग्राम पर हरनाज के करीब 7 लाख फॉरोअर्स हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स