बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण ने 12 साल पहले फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
फिल्मों में अपनी एक्टिंग, अपने डांस और खूबसूरती से दिवाना बनाने वाली दीपिका पादुकोण नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं।
दीपिका ने बीए (सोशियोलॉजी में) करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग में आ गईं।
2004 में उन्होंने मॉडल के रूप में काम करना शुरू किया था। 2005 में वह लक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सुनीत वर्मा के लिए रैंप पर चली।
2006 में वह किंगफिशर कैलेंडर पर दिखाई दी। इसके बाद हिमेश रेशमिया के संगीत वीडियो नाम है तेरा में दिखाई दीं।
2006 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या के साथ अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या की मुख्य भूमिका निभाई।
2008 में वह फिल्म बचना ऐ हसीनो में नजर आईं और 2012 में फ़िल्म कॉकटेल ने उनके करियर को टर्निंग पॉइंट दिया।
दीपिका ने 'बचना ऐ हसीनो', 'चांदनी चौक टू चाइना', 'लव आज कल' (2009), 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' (2010), 'हाउसफुल' (2010), 'लफंगे परिंदे' (2010), 'ब्रेक के बाद' (2010) जैसी कई फिल्में की हैं।
संजय लीला भंसाली दीपिका पादुकोण के लिए ऐसे इंसान साबित हुए जिन्होंने दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा बना दिया।
भंसाली की फिल्म 'राम-लीला', बाजीराव मस्तानी' और पद्मावत ने दीपिका पादुकोण के अभिनय और उनके कद को नई ऊंचाई दी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स