Dec 29, 2020
By: Kuldeep Raghavयह बात सच है कि सलमान खान ने बड़े पर्दे से पहले छोटे पर्दे पर काम किया था। उनका पहला टीवी कमर्शियल लिम्का सॉफ्ट ड्रिंक का था।
Credit: Twitter
ऐश्वर्या राय 1993 में पहली बार कोका कोला के विज्ञापन में नजर आई थीं, उनके साथ इस विज्ञापन में आमिर खान ने भी काम किया था।
Credit: Instagram
फिल्मों में आने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा मॉडलिंग किया करते थे। मॉडलिंग के बाद उन्हें पोंड्स के विज्ञापन में जगह मिली थी।
Credit: Twitter
दीपिका पहले मॉडलिंग किया करती थीं जिसके बाद से उन्हें टीवी विज्ञापन में मौका मिला। उन्हें क्लोज अप के विज्ञापन में पहले देखा गया फिर लिरिल के ऐड में।
Credit: Twitter
शाहिद कपूर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापन से की । जब वह छोटे बच्चे थे तो उन्होंने अपना पहला टीवी विज्ञापन आयशा टाकिया के साथ किया था।
Credit: Twitter
वरुण धवन को सबसे पहले बॉर्नविटा के विज्ञापन में देखा गया था, जब वह छोटे बच्चे थे।
Credit: Zoom
विकी डोनर साइन करने से पहले यामी गौतम कई टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। वह अभी एक फेयरनेस क्रीम और एक मोबाइल ब्रांड के विज्ञापन में दिखाई देती हैं।
Credit: Instagram
अनुष्का शर्मा एक्टिंग करियर की शुरुआत में एक साउथ इंडियन टीवी विज्ञापन में दिखी थीं, जहां वो एक साबुन को प्रमोट कर रही थीं।
Credit: Twitter
प्रीति जिंटा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापन से की। वह पर्क और लिरिल साबुन के विज्ञापन में नजर आईं।
Credit: Instagram
विद्या बालन का पहला टीवी विज्ञापन सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर का था।
Credit: Twitter