Oct 28, 2020
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली भी साउथ में Bhale Dongalu के नाम से बन चुकी है। इस फिल्म में तरुण और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में थे।
Credit: instagram
आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स भी तमिल में बन चुकी है जिसका टाइटल था ननबन।
Credit: Twitter
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक तमिल और तेलुगू भाषा में बन चुकी है। साउथ के एक्टर अजित के अभिनय से सजी तमिल फिल्म का नाम था Nerkonda Paarvai और तेलुगू भाषा में बनी फिल्म में पवन कल्याण लीड रोल में थे।
Credit: Instagram
साल 2010 में आई रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म बैंड बाजा बारात जबरदस्त हिट रही थी। तमिल भाषा में 'आहा कल्याणम' के नाम से इस फिल्म का रीमेक बना।
Credit: Instagram
सलमान खान की दबंग का भी तेलुगू रीमेक बन चुका है। पवन कल्याण की फिल्म गब्बर सिंह दबंग की ऑफिशियल रीमेक थी।
Credit: Twitter
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट का भी तमिल रीमेक बन चुका है। Kanden Kadhalai नाम की इस फिल्म में तमन्ना भाटिया लीड थीं।
Credit: Zoom
2011 में आई फिल्म डेल्ही बैली का तमिल भाषा में रीमेक बन चुका है। Settai नाम से बनी इस फिल्म में आर्या, अंजलि, हंसिका मोटवानी लीड रोल में थे।
Credit: Twitter
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल का साउटा रीमेक बना। तेलुगू भाषा की इस फिल्म का नाम था तीन मार।
Credit: Instagram
कंगना रनौत की फिल्म क्वीन तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में बन चुकी है। तमिल फिल्म का टाइटल पेरिस पेरिस, तेलुगू का बटरफ्लाई, कन्नड़ का महालक्ष्मी और मलयालम का जैम जैम था।
Credit: instagram
आयुष्मान खुराना की फिल्म विकी डोनर का तमिल रीमेक धाराला प्रभु के नाम से बना है।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!