बप्पी लहरी ने साल 2001 में मुंबई में घर खरीदा था जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है।
बप्पी लहरी के पास 5 कारें थीं जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं। साथ ही उनके पास 55 लाख रुपये कीमत वाली टेस्ला X कार है।
साल 2014 में बप्पी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था तब उन्होंने एफिडेविट जमा किया था जिसके मुताबिक उनके पास 754 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत (उस समय) 17,67,451 लाख रुपये थी।
बप्पी लहरी के एक गाने के लिए 8-10 लाख रुपये तक फीस लेते थे।
इसके अलावा वो लाइव कॉन्सर्ट में एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए वो 20-25 लाख रुपये फीस चार्ज करते थे।
बप्पी लहरी के परिवार की बात करें तो उन्होंने 24 जनवरी 1977 को चित्राणी लहरी से शादी की थी।
बप्पी और चित्राणी के दो बच्चे हैं। एक बेटी रीमा लहरी जो कि सिंगर हैं। एक बेटी बप्पा लहरी जो कि म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
बेटे बप्पा ने तनीषा लहरी से शादी की है और दोनों का एक बेटा कृष लहरी है।
बप्पी लहरी की बेटी रीमा भी शादीशुदा हैं। जानकारी के मुताबिक उनका एक बेटा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स