टीवी शो अनुपमा में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं और शो मजेदार होता जा रहा है।
शो में मालविका और वनराज के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।
मालविका और वनराज दोनों साथ में मुंबई शिफ्ट होने का फैसला करते हैं। जिससे अनुज और अनुपमा परेशान हो जाते हैं।
पार्क में अनपमा अनुज को गिरने से बचाती है और दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं।
अनुपमा और अनुज एक दूसरे के गले मिलते हैं। अनुज कहता है कि अनुपमा के होते हुए उसे कुछ नहीं हो सकता।
वहीं दूसरी तरफ बापूजी वनराज को चेतावनी देते हैं कि वो मालविका के साथ काम तक ही सीमित रहे वर्ना परिवार में परेशानी बढ़ सकती है।
इसके अलावा बापूजी बा से अनुज और अनुपमा की शादी की बात करते हैं।
वहीं अनुज मालविका को कहता है कि वो वनराज के साथ मुंबई वाली डील को तोड़ दे वर्ना यह वनराज के लिए सही नहीं होगा। यह सुनकर मालविका नाराज हो जाएगी।
अनुज वनराज को मालविका के साथ रिश्ता खत्म करने के लिए कहता है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज और अनुपमा की शादी होगी? और क्या मालविका उनकी शादी का हिस्सा बनेगी?
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स