टीवी शो अनुपमा में लगातार मजेदार ट्विस्ट आ रहे हैं। अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है।
अनुपमा की लाइफ में अनुज खुशियां लेकर आया है। वो हमेशा उसे खुश देखना चाहता है।
अनुपमा भी अनुज को पसंद करती हैं और दोनों एक- दूसरे के साथ रहना और समय बिताना चाहते हैं।
अनुपमा- अनुज की करीबी से वनराज और बा बिलकुल खुश नहीं हैं। होली के मौके पर अनुज का शाह परिवार में आना बा को खलता है।
होली के मौके पर अनुज अनुपमा को घर का काम नहीं करने देता और होलिका दहन के लिए लेकर जाता है।
अनुपमा और अनुज साथ में होलिका दहन का हिस्सा बनते हैं। दोनों को साथ देखकर बा चिढ़ जाती है और चाहती है कि दोनों अलग हो जाएं।
बा कहती है किसी तरह अनुपमा हमेशा के लिए यहीं रुक जाए और अनुज उसकी जिंदगी से गायब हो जाए।
वहीं अनुपमा अनुज से यह वादा करती है कि वो सबसे पहले उसी से रंग लगवाएगी। दोनों की बातें वनराज सुन लेता है।
वनराज दोनों को करीब आने से रोकने के लिए नए दांव चलेगा तो वहीं बा भी दोनों की नजदीकियां बढ़ने से रोकेगी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अनुज से सबसे पहले रंग लगवाने का अपना वादा पूरा करेगी या वनराज और बा उन्हें दूर करने में कामयाब होंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स