टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों का पसंदीदा शो क्यों है ये एक बार फिर से साफ हो गया। अनुपमा में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं।
शो में अब सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब अनुपमा दूसरों के बारे में ना सोचकर अपने और अनुज के बारे में सोचेगी।
उदयपुर से लौटी अनुपमा को बा और वनराज ताने मारते हैं कि लोग अनुज के साथ उसके रिश्ते को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं।
वनराज अनुपमा को उसकी और अनुज की वीडियो पर आ रहे कमेंट पढ़कर सुनाता है। जिसमें लोग अनुपमा की बढ़ती उम्र में प्यार करने को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं।
इसके बाद अनुपमा सबकी बोलती बंद करते हुए कुछ कमेंट्स खुद भी बता देती है।
अनुपमा कहती है कि उन्हें इन कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसने 26 साल तक बा के ताने सहे हैं।
अनुपमा बा और वनराज पर तंज कसते हुए कहती हैं कि वो सुबह शाम दो- दो ताने विशेषज्ञों के साथ रहती हैं इसलिए उनपर ऑनलाइन बैठे लोगों के कमेंट का असर नहीं होता।
बा गुस्से में कहती है कि पहले बेशर्म हुई अब बदतमीज भी हो गई, प्यार ने बावली बना दिया क्या? इसपर अनुपमा कहती हैं, 'हां, मैं अनुज के प्यार में बावली हो गई हूं बा।'
अनुपमा अपने तीनों बच्चों, बहू किंजल, बा, ससुर, वनराज, काव्या और राखी के सामने कहती हैं कि अब वो अनुज से शादी करेंगी।