टीवी शो अनुपमा शुरुआत से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। शो में लगातार नए और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
इस समय अनुपमा के तीनों बच्चों की जिंदगी में उथल- पुथल मची हुई है। तीनों की लव लाइफ में कुछ ना कुछ चल रहा है।
किंजल ने वैलेंटाइन के दिन परितोष गुड न्यूज देने का फैसला किया है। किंजल तोशु को जल्दी आने के लिए भी कहती है।
शो में परितोष काफी बदला हुआ लग रहा है, जिससे लग रहा है कि उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है।
वेलेंटाइन डे के मौके पर समर नंदिनी को सरप्राइज देता है और उसे प्रपोज करता है। लेकिन नंदिनी उससे शादी करने से इंकार कर देती है।
नंदिनी समर को कहती है कि वो उससे प्यार तो करती है लेकिन शादी नहीं कर सकती। अगर वो दोनों शादी करेंगे तो इसका असर काव्या- वनराज के रिश्ते पर होगा।
अनुपमा की बेटी पाखी की जिंदगी में कोई आ चुका है। बा अनुपमा को कहती है कि पाखी सारा दिन फोन पर बिजी रहती है।
बा की बात सुनकर अनुपमा को शक होगा, जिसके बाद देखना होगा कि पाखी की जिंदगी के क्या राज खुलेंगे।
वहीं दूसरी तरफ काव्या भी एक बार फिर से वनराज के करीब जाने की कोशिश कर रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स