टेलिविजन के सबसे चर्चित और मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में एक नई एंट्री हुई है और वो है अनुज की भाभी का। जानें रियल लाइफ में कौन हैं और कैसी हैं अनुज की भाभी।
शो में अनुज की भाभी बरखा का रोल प्ले करेंगी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत। अश्लेषा इससे पहले कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
अश्लेषा ने 12वीं पास करने के बाद लोकल मॉडलिंग जॉइन कर ली। इसके करीब एक साल बाद उन्होंने ग्लैडरेग्स ट्रेनिंग शुरू कर दी और इसी दौरान बालाजी के शो के लिए ऑडिशन दिया और टीवी शो क्या हादसा क्या हकीकत के लिए उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया गया।
शो के लिए वो मुंबई शिफ्ट हो गईं। यहां उन्हें कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देस में निकला होगा चांद, पवित्र रिश्ता, वैदेही, कैसा ये प्यार है, कुमकुम भाग्य जैसे शोज में काम किया।
अश्लेषा अब टीवी शो अनुपमा में बरखा का रोल प्ले कर रही हैं, जो अनुज की भाभी हैं।
शो में यह देखना मजेदार होगा कि बरखा का रोल कैसा होने वाला है। क्या वो अनुज और अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां बढ़ाएंगी?
मालूम हो कि अश्लेषा रियल लाइफ में शादीशुदा हैं और 37 साल की हैं।
अश्लेषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
अश्लेषा रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर वो अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती हैं।
इंस्टाग्राम पर अश्लेषा के करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स