टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है, जो शुरुआत से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है।
शो के लाखों फैंस हैं और अनुपमा हर किसी की पसंदीदा बन चुकी हैं। आखिर क्या है इसकी वजह?
टेलिविजन पर अक्सर नए टीवी सीरियल्स की शुरुआत होती रहती है इन सबके बीच अनुपमा किस तरह अपनी जगह बनाने में सफल रही? जानें।
दर्शक टीवी पर सास- बहू ड्रामा शो देखकर पक चुके हैं इसलिए इससे अलग स्टोरी लाइन फैंस को पसंद आ रही है।
शो का हर कैरेक्टर दमदार है और कहानी को दिलचस्प बनाता है। शो में रोमांच डालने के लिए बिना वजह नए कैरक्टर्स की एंट्री नहीं की गई है।
ज्यादातर टीवी सीरियल की तरह अनुपमा टिपिकल मां नहीं है बल्कि वो अपने बच्चों के साथ वो फ्रेंडली व्यवहार रखती है।
अनुपमा के किरदार से ज्यादातर दर्शक खुद को या अपने परिवार को कनेक्ट कर पाते हैं। इसकी कहानी को ड्रीमी नहीं बनाया गया, जिसके चलते दर्शकों की दिलचस्पी शो में बनी हुई है।
शो में अनुपमा को सीधी- सिंपल महिला के रोल में दिखाया गया है लेकिन वो खुद अपनी परेशानियों से लड़ने और उनसे उबरना जानती है। वो अपनी हर समस्या का समाधान ढूंढ ही लेती है।
शो में परिवार की अहमियत दिखाया गया है। अनुपमा अपनी जिंदगी में कितनी भी परेशानियों का सामना कर रही हो लेकिन परिवार के खिलाफ कभी भी किसी से भी नहीं सुन सकती फिर बात चाहे काव्या की हो या फिर राखी दवे की, अनुपमा परिवार को अहमियत देती है।
ज्यादा टीवी सीरियल्स में यंग कपल्स की लव स्टोरी को दिखाया जाता है या फिर मिडल एज पति- पत्नी की कहानी देखने को मिलती है। लेकिन शो में अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी काफी अलग है। ना तो दोनों यंग कपल हैं और ना ही पत्नी पत्नी, दोनों की ये केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स