May 5, 2022
By: Shivangi Chauhanटीवी सीरियल अनुपमा का रोमांच पूरे शबाब पर है। ट्रैक के मुताबिक जल्द ही शो में अनुपमा और अनुज की शादी होने वाली है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
Credit: Instagram
अनुपमा और अनुज की शादी की रस्में चल रही हैं जिसमें मीका सिंह दूल्हे के दोस्त के रूप में दिखाई देंगे। मीका को Maan के संगीत में चार चांद लगाते देखा जाएगा।
Credit: Instagram
'अनुपमा' को लेकर मीका सिंह ने बताया, 'भारत के सबसे बड़े शो अनुपमा के सेट पर मौजूद होना मेरे लिए एक अनूठा अनुभव है। शो की टीम ने मुझे फैमिली की तरह सम्मान दिया।'
Credit: Instagram
मालविका की शो में वापसी हो चुकी है। अब वो अपने भाई-भाभी के लिए संगीत पार्टी ऑर्गनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वो सबके लिए आउटफिट्स का अरेंजमेंट कर रही हैं।
Credit: Instagram
वनराज फंक्शन बर्बाद करना चाहता है लेकिन काव्या संगीत में शामिल होकर अनुपमा की गैंग संग एन्जॉय करना चाहती हैं। काव्या का संगीत लुक भी सामने आ चुका है।
Credit: twitter
कहानी में अब पाखी, समर और परितोष अनुज के लिए बहुत प्यार और चिंता दिखाएंगे। तीनों उसे आगे पापा कहने का फैसला करेंगे। ये जानकर वनराज शॉक्ड रह जाएगा।
Credit: twitter
बापूजी अपनी हेल्थ और अस्पताल के पेपर सबसे छुपा रहे हैं लेकिन ये वनराज के हाथ लग जाएंगे। वनराज अब शादी में हसमुख की गंभीर बीमारी का सबसे बड़ा सीक्रेट सामने लाएगा।
Credit: twitter
शादी के बाद अनुज को पता चलेगा कि वो बीमार है। अनुज जान जाएगा कि उसे कैंसर है और ये बात जानकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Credit: facebook
अनुज के बीमार पड़ते ही अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर से डॉक्टर अद्वैत की वापसी होगी। अनुपमा की तरह ही डॉक्टर अद्वैत ही अनुज के कैंसर का भी इलाज करेगा।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स