शो में दर्शकों को अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री पसंद आ रही है।
टीवी सीरियल अनुपमा शुरुआत से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। शो लगातार टीआरपी में भी जगह बनाने में सफल रहा है।
शो में एक के बाद एक नया मोड़ आता रहता है जो शो को मजेदार बनाए रखता है।
अब माना यह भी जा रहा है कि शो में मालविका का एक बच्चा है जिसकी जल्द ही शो में एंट्री हो सकती है।
हाल ही में शो में यह सामने आया कि मालविका के साथ 10 साल पहले जो हुआ था उसकी वजह से वो अब भी डिप्रेशन में है।
अनुपमा मालविका को ताकत देती नजर आएंगी ताकि लाइफ में होने वाली चीजों का बुरा असर उनपर ना पड़े।
वहीं दूसरी तरफ अनुज खुद को दोषी महसूस करेगा कि मालविका उसकी वजह से इस हालत में है। जिसके बाद वो लापता हो जाएगा।
वनराज की नजर अनुज के बिजनेस पर है। वो कपाड़िया बिजनेस को टेकओवर करना चाहता है।
वनराज के इस प्लान को पूरा होने से अनुपमा रोकेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स