मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी की थी।
श्लोका की पार्टीज में नजर आती हैं और इस दौरान वो महंगी ज्वैलरी पहने नजर आईं। देखें श्लोका का ज्वैलरी कलेक्शन।
श्लोका मेहता ने अपनी शादी में कुंदन और पोल्की सेट पहना था जिसमें साउथ अफ्रीका के डायमंड थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
श्लोका मेहता ने खूबसूरत बनारसी साड़ी के साथ शीष पट्टी पहनी, जिसने सबका ध्यान खींचा।
श्लोका मेहता ने अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की वेडिंग रिसेप्शन में पोलकी और एमराल्ड चोकर नेकपीस पहना।
श्लोका मेहता ने मस्टर्ड कलर के लहंगे के साथ कमरबंद, मंगलसूत्र, चूड़ियां, स्टेटमेंट नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने।
श्लोका मेहता ने ब्लश पिंक कलर के लहंगे के साथ स्टेंटमेंट ज्वैलरी पहनी। उन्होंने बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना।
श्लोका ने चिकनकारी लहंगे के साथ ग्रीन बीड्स वाला डायमंड नेकलेस पहना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स पहने।
श्लोका ने लाल रंग के लहंगे के साथ अनकट डायमंड ज्वैलरी पहनी। उन्होंने नेकपीस के साथ मैचिंग मांग टीका, ईयररिंग्स और हाथफूल पहने।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स