बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए।
शादी के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को यह खुशखबरी दी।
आलिया ने अपनी शादी के दिन ट्रेडिशनल रेड लहंगे की जगह आइवरी साड़ी को चुना और यकीनन वो इसमें बेहद खूबसूरत लगीं। इस खूबसूरत साड़ी के साथ आलिया ने हाथ से बुना हुआ एंब्रॉयड्री वाला दुपट्टा कैरी किया।
जहां इंडियन ब्राइड्स अक्सर डी-डे पर बालों का बन बनाती हैं आलिया ने अपने लुक को इससे काफी अलग रखा। अपनी शादी के दिन आलिया ने मिडल पार्टिंग कर बालों को खुला छोड़ा।
दुल्हन की ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने हेरिटेज ज्वैलरी पहनी जिसमें बिना कटे हीरे और हाथ से लगे हुए मोती हैं। जिसमें चूड़ियां, हेवी नेकलेस, स्टेटमेंट झुमकी और माथापट्टी शामिल है। आलिया की ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।
रणबीर कपूर ने एंब्रॉयड्री सिल्क शेरवानी पहनी जिसमें अनकट डायमं बटन थे। इसके साथ उन्होंने सिल्क ऑर्गेन्जा साफा और जरी मरोरी एंब्रॉयड्री वाली शॉल कैरी की। वहीं सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी की किलांगी में बिना कटे हीरे लगे हैं।
आलिया- रणबीर ने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी में चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था।
मालूम हो कि रणबीर और आलिया एक दूसरे को पिछले पांच साल से डेट कर रहे थे, लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।
शादी के बाद दोनों ने मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान दोनों वेडिंग लुक में ही नजर आए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स